जयपुर शहर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। तीन अज्ञात बदमाशों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की पूरी करतूत दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
सिर्फ 9 मिनट में अलमारी से उड़ा ले गए गहने
यह घटना जयसिंहपुरा खोर की ओम कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र सोनी की ‘स्नेहा ज्वेलर्स’ नामक दुकान में हुई। देर रात करीब 2:00 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे। उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी की और मिलकर दुकान का शटर तोड़ दिया।
CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी घटना
एक चोर दुकान के अंदर घुसा, जबकि बाकी दो बाहर निगरानी करते रहे। अंदर घुसे आरोपी ने अलमारी और दराज से सोने और चांदी के आभूषणों को तौलिए में बांधकर बाहर निकाल लिया। तिजोरी को तोड़ने की कोशिश असफल रहने पर वह बाहर निकल आया। पूरी चोरी की वारदात करीब 9 मिनट में अंजाम दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ASI भगवान सहाय ने बताया कि मौके से फिंगरप्रिंट और CCTV फुटेज समेत अन्य सबूत जुटाए गए हैं। दुकान मालिक धर्मेन्द्र सोनी ने बताया कि लगभग 2.5 किलो चांदी और कुछ सोने के जेवर चोरी हुए हैं।
पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
जयपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा कर्मी सड़क हादसे में घायल
अलवर न्यूज: पुलिस का बड़ा अभियान; 2 दिन में 604 आरोपी गिरफ्तार, साइबर ठगों पर भी कसा शिकंजा
अलवर में कानून का डंडा, 2 दिन में जिलेभर से 604 अपराधी गिरफ्तार