जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज स्पीड में आ रही फॉर्च्यूनर कार ने सड़क किनारे चल रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला करीब 10 फीट दूर जाकर गिरी और बेहोश हो गई। अब इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, 10 फीट दूर गिरीं महिला
घटना 29 जुलाई की सुबह झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी नगर की है। 75 वर्षीय भंवरी देवी, जो कॉलोनी के वैष्णव मंदिर में दर्शन कर घर लौट रही थीं उसी दौरान पीछे से तेज गति में आई एक फॉर्च्यूनर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे हवा में उछलकर करीब 10 फीट दूर जा गिरीं और मौके पर ही बेहोश हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद कार कुछ दूरी पर जाकर रुकी और उसमें सवार युवक नीचे उतरे। लेकिन जब उन्होंने महिला को बेसुध हालत में देखा, तो बिना किसी मदद के मौके से फरार हो गए।
सिर व पसलियों में फ्रैक्चर, आईसीयू में चल रहा इलाज
पीड़ित महिला के बेटे, राजेंद्र सिंह ने झोटवाड़ा थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी मां के सिर की हड्डी और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज झोटवाड़ा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जयपुर: पानी लेने गई बच्ची से दुष्कर्म, पड़ोसी फरार
जोधपुर में सूने मकान पर चोरों का धावा; लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े
[…] […]