Sunday, August 3, 2025
Homeक्राइमजोधपुर में डॉक्टर के साथ निवेश के नाम पर 14 लाख की...

जोधपुर में डॉक्टर के साथ निवेश के नाम पर 14 लाख की ठगी

सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टर को जोड़ा गया फर्जी निवेश ग्रुप से, 14 लाख की ठगी कर फरार हुए आरोपी; पुलिस ने जांच शुरू की, लोगों को सतर्क रहने की अपील

जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर अखिलेश कुमार के साथ निवेश के नाम पर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। डॉक्टर ने शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि ठगों ने उन्हें झांसा देकर लगभग 14 लाख रुपए की ठगी की है।

डॉक्टर अखिलेश ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 जून 2025 को उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ‘888 फायर्स लॉन्ग टर्म रमी सर्कल’ नामक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप का चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव मेहता था, जो शेयर मार्केट में निवेश पर भारी लाभ का झांसा देता था।

इसके बाद उन्हें एक वीआईपी ग्रुप ‘फायर वीआईपी 777 स्मार्ट इन्वेस्टिंग क्लब’ में शामिल कर लिया गया, जहां निवेश के लालच में लगातार प्रलोभन दिया गया।डॉक्टर ने बताया कि 9 जुलाई को उन्होंने आईएमपीएस के माध्यम से 3 लाख रुपए और 11 जुलाई को आरटीजीएस से 11 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

निवेश के बदले उन्हें फायर सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के ओरिजिनल HNI अकाउंट से मुनाफे का दिखावा कर झूठे लाभ का भरोसा दिलाया गया। कुल निवेश 30 लाख रुपए बताया गया, जबकि वास्तविकता में यह सब धोखाधड़ी थी।जब डॉक्टर ने 10 लाख रुपए वापस निकालने का प्रयास किया तो पैसे ट्रांसफर नहीं हुए।

इसके बाद कस्टमर सर्विस से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। धोखे का एहसास होने पर डॉक्टर ने सना कपूर, राजीव मेहता और कृतिका जोशी के खिलाफ ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे निवेश समूहों के जाल में न फंसे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

जोधपुर में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड के नाम पर 32 हजार की ठगी, साइबर टीम ने करवाई रिकवरी

जोधपुर न्यूज़: चांदी की सफाई के बहाने ठगी का खेल, 25 तोला में से 15 तोला गायब

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!