Sunday, August 3, 2025
Homeक्राइमजोधपुर में फरार कुख्यात शूटर बजरंग सिंह की गिरफ्तारी, हत्या और आर्म्स...

जोधपुर में फरार कुख्यात शूटर बजरंग सिंह की गिरफ्तारी, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में था वांछित

राज्य स्तरीय टॉप 25 में शामिल बजरंग सिंह पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज हैं।

जोधपुर में ग्रामीण की स्पेशल टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी बजरंग सिंह पालड़ी, विक्रम सिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर है।जिसे बोरानाडा थाने में दर्ज मामलों में 30 महीनों से पुलिस तलाश रही थी।

ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए बजरंग सिंह को दस्तयाब किया। वह पालड़ी राणावता का रहने वाला है और उसके खिलाफ 11 संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, हत्या, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।

 गैंगवार और फायरिंग का पुराना इतिहास-

पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार, बजरंग सिंह कैलाश मांजू गैंग के सदस्य राकेश मांजू पर जानलेवा हमले और सरेआम फायरिंग की घटना में भी शामिल था। यह फायरिंग 1 फरवरी 2023 को वीतराग सिटी में हुई थी।

जिसे विक्रम नांदिया पर हुई पुरानी फायरिंग का बदला माना गया था। फायरिंग के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और खुद को छिपाने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात व दक्षिण भारत के कई शहरों में लोकेशन बदलते हुए रह रहा था।

पुलिस की सतर्कता और तकनीकी निगरानी से पकड़ में आया-

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने लगातार तकनीकी व मैनुअल निगरानी रखकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे दबोचने में सफलता पाई।

जोधपुर में कर्ज से परेशान व्यापारी ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या

जोधपुर में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड के नाम पर 32 हजार की ठगी, साइबर टीम ने करवाई रिकवरी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!