जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों चोरी की घटनाओं में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। लगातार सामने आ रही वारदातों ने क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना दिया है। ताज़ा मामला रमजान हत्था क्षेत्र से सामने आया है जहां एक सूने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों की चोरी की।
सूने मकान को बनाया निशाना
पीड़िता ललिता, पत्नी प्रकाश चंद्र आचार्य ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके अनुसार, उनका बेटा जयपुर गया हुआ था और घर की देखरेख के लिए एक व्यक्ति को रखा गया था। लेकिन 23 से 29 जुलाई के बीच घर पूरी तरह खाली रहा।
30 जुलाई को जब ललिता वापस लौटीं तो घर के ताले टूटे हुए पाए गए। अंदर से 30 ग्राम वजनी पायल की जोड़ी, सोने की चेन, छह अंगूठियां, दो जोड़े कान के टॉप्स, नाक की फिनी सहित कुल लगभग 30 ग्राम सोना, एक गुल्लक जिसमें नकदी रखी थी और 1.5 लाख रुपए नकद गायब मिले।
लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बनाड़ थाना पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी है। वहीं मोहल्ले में पूछताछ कर संदिग्धों की तलाश जारी है।
जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा गिरफ्तार, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर हुआ था फरार
बीकानेर में खेलते-खेलते मासूम की मौत, टाई बनी जानलेवा फंदा
जोधपुर न्यूज़: चांदी की सफाई के बहाने ठगी का खेल, 25 तोला में से 15 तोला गायब