Tuesday, August 5, 2025
Homeक्राइमजोधपुर में हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा गिरफ्तार, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर हुआ...

जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा गिरफ्तार, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर हुआ था फरार

जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी पुलिस वाहन को टक्कर मारने के मामले में वांछित था और कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।

काली स्कॉर्पियो में सवार आरोपी ने की खतरनाक ड्राइविंग

थानाधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी सुभाष गोदारा (31), निवासी लूणावास खार का है। 11 जून की शाम डीएसटी टीम प्रभारी पिंटू कुमार अपने दल के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में वांछित और झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा काली स्कॉर्पियो गाड़ी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में शहर में घूम रहा है।

टायर फटने के बावजूद तेज रफ्तार से भागता रहा आरोपी

सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम शोभावतों की ढाणी रोड पर पहुंची। वहां पहले से मौजूद गोदारा ने पुलिस को देखते ही तेज गति और खतरनाक ढंग से रॉन्ग साइड में वाहन दौड़ाना शुरू कर दिया। पीछा करने पर उसने रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास अशोक उद्यान के सामने से होते हुए 21 सेक्टर की ओर भागते हुए पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की।

इस दौरान उसकी गाड़ी के टायर फट गए, फिर भी वह लापरवाही से वाहन चलाता हुआ फरार हो गया और एक स्थान पर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। लगातार प्रयासों के बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने फरार चल रहे सुभाष गोदारा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पर विभिन्न थानों में संगीन मामलों के तहत प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उससे जुड़े अन्य मामलों की भी कड़ियां जोड़ी जा सकें। थानाधिकारी पारीक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से कई मामलों के खुलासे की संभावना है।

जोधपुर न्यूज़: चांदी की सफाई के बहाने ठगी का खेल, 25 तोला में से 15 तोला गायब

जयपुर में काम पर निकला युवक दो दिन बाद मृत मिला, टैंपो में मिली लाश

जयपुर न्यूज़: सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9.85 करोड़ की मरम्मत ढह गई पहली बारिश में, राजस्थान रॉयल्स को नोटिस

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!