अजमेर: महिला टीचर को डिजिटल अरेस्ट में लेकर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुछ पैसों के लालच में साइबर ठगों को अपना बैंक खाता किराए पर दिया था।
महिला टीचर को डिजिटल गिरफ्त में लेकर ठगे थे 12.80 लाख
सितंबर 2024 में अजमेर स्थित मेयो गर्ल्स स्कूल की इंग्लिश टीचर गार्गी दास के पास खुद को टेलीकॉम अथॉरिटी और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कॉल आई थी। कॉलर ने कहा कि उनके खिलाफ कनाडा में मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज है। महिला को डराने के लिए वाट्सएप कॉल पर फर्जी दस्तावेज भेजे गए और कोर्ट रूम जैसा माहौल बनाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया।
कॉल करने वालों ने धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो परिवार को परेशानी होगी। इसके बाद चार बार में 12 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। ठगों ने पैसे वापसी का झांसा दिया, लेकिन बाद में संपर्क बंद कर दिया।
बाड़मेर का युवक जयपुर से पकड़ा गया, बैंक खाते से 70 लाख का लेनदेन मिला
सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि जांच के दौरान जिस बैंक अकाउंट में महिला के ट्रांजैक्शन हुए, उनमें से एक खाता बाड़मेर निवासी जुंजा राम उर्फ जीतू (23) पुत्र गंगाराम का निकला। टीम ने आरोपी को जयपुर से दबोचा।
आरोपी ने कबूल किया कि उसने 10 हजार रुपये लेकर अपना खाता ठगों को किराए पर दिया था। महिला से ठगे गए करीब 1 लाख रुपए उसके खाते में आए थे, जिन्हें आरोपी ने चेक से निकाल लिया। पुलिस को खाते में कुल 70 लाख रुपए का लेनदेन मिला है।
आरोपी BA पास किसान है, जो लालच में आकर यह काम कर बैठा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने खाता किन लोगों को सौंपा था। मामले में पहले तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
अजमेर में जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध, वकीलों ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
अजमेर न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी, व्यवसायी से वसूले 40 लाख
अजमेर में पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरी, लाखों की दान राशि गायब