डूंगरपु के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के डेडली गांव में की गई दबिश के दौरान एक मकान से राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 74 कार्टन बरामद किए गए। इस कार्र
वाई के दौरान आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि डेडली गांव निवासी कालू अहारी अपने घर में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखकर कालू अहारी घर छोड़कर भाग निकला।
मकान की तलाशी के दौरान एक कमरे में शराब से भरे कार्टन बरामद हुए। जब्त की गई शराब राजस्थान में निर्मित अंग्रेजी ब्रांड की है और कुल 74 कार्टन की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब इस मकान तक कैसे पहुंची।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह शराब किसी सरकारी ठेके से लाकर गुजरात में तस्करी की योजना का हिस्सा थी। बिछीवाड़ा पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और जल्द ही अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
[…] डूंगरपुर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, … […]
[…] डूंगरपुर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, … […]