Tuesday, August 5, 2025
Homeराजस्थानबीकानेर में खेलते-खेलते मासूम की मौत, टाई बनी जानलेवा फंदा

बीकानेर में खेलते-खेलते मासूम की मौत, टाई बनी जानलेवा फंदा

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहां खेलते वक्त एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मासूम अपने भाई के साथ खेल रहा था लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली। हादसे से गांव में शोक की लहर है।

खेलते वक्त हुआ हादसा, टाई बनी मौत की वजह

यह हादसा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गुसाईसर बड़ा गांव में बुधवार की शाम को हुआ। जानकारी के अनुसार, कानाराम कुम्हार (10) स्कूल से घर लौटने के बाद अपने भाई के साथ कमरे में खेल रहा था। इस दौरान उसकी स्कूल यूनिफॉर्म की टाई कमरे में लगे एक खूंटी में फंस गई।

निकलने की कोशिश में बच्चा खुद को घुमाता रहा, जिससे टाई कसती चली गई और उसका दम घुट गया। घर में मौजूद मां रसोई में बच्चों के लिए खाना तैयार कर रही थी। बच्चे की चीख सुनकर वह भागकर कमरे में आई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

चीख सुनकर दौड़ी मां, लेकिन तब तक हो चुकी थी देर

बच्चे के दादा पेमाराम प्रजापत ने बताया कि पोता कानाराम अपने भाई-बहनों के साथ गांव के ही स्कूल में पढ़ता था। हादसे के वक्त तीनों भाई-बहन स्कूल से लौटे थे और मां रसोई में काम कर रही थी। हादसा खेल-खेल में हुआ, लेकिन उसकी कीमत जान से चुकानी पड़ी।

स्थानीय हेड कॉन्स्टेबल देवाराम ने बताया कि इस दुखद घटना की सूचना अस्पताल से पुलिस को मिली थी। हालांकि, परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। मामले को आकस्मिक घटना मानकर आगे की कार्रवाई नहीं की गई है।

जयपुर: पानी लेने गई बच्ची से दुष्कर्म, पड़ोसी फरार

जयपुर में बच्चों पर वायरस का वार, HFMD के मामले बढ़े, सावधानी जरूरी

जयपुर में स्कूटी सवार किशोर को रौंदकर भागा ट्रक ड्राइवर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!