Thursday, August 7, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान न्यूज: विदेशी नौकरी का झांसा बन रहा साइबर गुलामी का जाल,...

राजस्थान न्यूज: विदेशी नौकरी का झांसा बन रहा साइबर गुलामी का जाल, पुलिस ने दी चेतावनी

राजस्थान न्यूज़: पुलिस ने युवाओं को ‘साइबर स्लेवरी’ (Cyber Slavery) जैसी खतरनाक धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी है। पुलिस ने बताया है कि देश के पढ़े-लिखे और तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में आकर्षक वेतन और आईटी क्षेत्र की नौकरी का झांसा देकर फंसाया जा रहा है।

लेकिन वहां पहुंचते ही उनके पासपोर्ट और पहचान पत्र छीनकर उन्हें बंधक बना लिया जाता है और फिर उन्हें साइबर ठगी में जबरन शामिल किया जाता है। राजस्थान साइबर क्राइम शाखा के एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेंड काफी खतरनाक और तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है।

लाओस, म्यांमार और कंबोडिया जैसे देशों में युवाओं को नौकरी देने के बहाने ले जाया जा रहा है। वहां पहुंचने के बाद उनके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण कर उन्हें डर और दबाव में रखा जाता है और फिर उनसे भारत में रहने वाले लोगों को फर्जी कॉल, ईमेल, लिंक और स्कैम के जरिए ठगवाया जाता है।

विदेश मंत्रालय और पुलिस एजेंसियां अलर्ट पर-

यह मामला केवल एक राज्य या देश तक सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोहों का एक संगठित जाल बन चुका है। भारत का विदेश मंत्रालय और कई राज्य पुलिस एजेंसियां इस पर मिलकर काम कर रही हैं। इनके जरिए फंसे हुए लोगों को निकालने और गिरोहों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।

राजस्थान पुलिस की अपील और सलाह-

1. केवल वैध एजेंट से ही विदेश में नौकरी का प्रस्ताव स्वीकारें।
विदेश मंत्रालय (MEA) की वेबसाइट पर पंजीकृत एजेंटों की सूची अवश्य जांचें:
🔗 https://www.mea.gov.in/images/attach/03-list-4-2024.pdf

2. किसी अनजान, अवैध एजेंट या सोशल मीडिया लिंक से मिलने वाले ऑफर से दूर रहें।

3. फर्जी या संदिग्ध ऑफर मिले तो तुरंत रिपोर्ट करें-

 साइबर हेल्पलाइन नंबर: 1930, 9256001930, 9257510100
 राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल: https://cybercrime.gov.in
 या अपने नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन या थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

जागरूक रहें, सतर्क रहें-

राजस्थान पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी इस नई किस्म की धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करें। थोड़ी सी सावधानी आपको और आपके परिवार को एक बड़ी त्रासदी से बचा सकती है।

राजस्थान न्यूज: बैंक मैनेजर से साइबर ठगों ने उड़ाए 28 लाख रुपए

राजस्थान न्यूज़: ऑनलाइन होटल बुकिंग में साइबर ठगी, जानें कैसे बेचें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!