राजस्थान में वांछित एक कुख्यात हेरोइन तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर ढाई साल तक ‘अघोरी’ के भेष में देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर छिपकर रहा। अंततः पुलिस ने उसे उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है।
अघोरी के वेश में ढाई साल तक छिपा रहा तस्कर
श्रीगंगानगर जिले का निवासी पूर्णराम शर्मा, जो पहले मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था फरारी के बाद अपनी पहचान पूरी तरह बदलकर ‘पूर्ण अघोरी’ नाम से उज्जैन के महाकाल मंदिर क्षेत्र में रहने लगा। सिर मुंडवाकर, भस्म लगाकर और तंत्र-मंत्र में लिप्त होकर उसने एक फर्जी आध्यात्मिक जीवन की शुरूआत की।
गोपनीय सूचना के आधार पर उज्जैन से हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि सिद्धियों की खोज में वह काशी, असम के कामाख्या मंदिर, बंगाल के तारापीठ और नीलांचल पर्वत जैसे शक्तिपीठों में भी गया, जहां उसने तंत्र-साधना की आड़ में अपना ठिकाना बनाया। उसने उज्जैन में कुछ शिष्यों को भी बना लिया था और वहां रहने लगा था
हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि मार्च 2023 में टाउन थाने की टीम ने तीन लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वे नशीला पदार्थ पूर्णराम शर्मा से खरीदते थे। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।
थानाधिकारी सुभाष चंद्र के मुताबिक, पूर्णराम ने फरारी के बाद अपना पूरा हुलिया बदल लिया और खुद को ‘अघोरी’ के रूप में स्थापित किया। उज्जैन में उसकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे हनुमानगढ़ लाया गया है।
जयपुर: माँ के बाहर जाते ही पिता ने डेढ़ साल की मासूम बेटी से किया रेप
जयपुर में ज्वेलरी शॉप पर धावा, 9 मिनट में उड़ाए लाखों के गहने
जयपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा कर्मी सड़क हादसे में घायल
[…] राजस्थान: सिद्धि के बहाने तंत्र साधना … […]