सीकर के खाटू धाम में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला 6 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। हर माह चांदनी एकादशी और द्वादशी को आयोजित होने वाले इस मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं।
इस बार मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।मेले को लेकर प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2200 पुलिसकर्मी और गार्ड तैनात किए गए हैं। खाटूश्यामजी से रींगस तक कुल 115 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं। पूरे मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी थानाधिकारी पवन चौबे की अगुवाई में तैनात पुलिस बल निभाएगा।
फाल्गुन मेले जैसी व्यवस्थाएं-
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस बार मेले में भी फाल्गुन मेले जैसी व्यवस्थाएं की हैं। दर्शन पंक्ति को व्यवस्थित किया गया है, साथ ही पेयजल, चिकित्सा, पार्किंग और लावारिस वस्तु केंद्र जैसी जरूरी सुविधाओं को मजबूत किया गया है।
निर्जला एकादशी से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ खाटूधाम में उमड़ रही है, जो लगातार जारी है। इस माह देवशयनी एकादशी के मौके पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है।

प्रशासन और मंदिर कमेटी का दावा है कि मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन का अनुभव मिलेगा। मेला शुरू होने से पहले ही खाटू में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
खाटूश्यामजी में घर के बाहर जेसीबी चलती देख महिलाएं उसके आगे लेटीं, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
खाटूश्यामजी में तिलक समारोह के चलते 2 जुलाई को भक्तों को नहीं मिलेंगे दर्शन
सीकर: खाटूधाम में श्रद्धालुओं की भीड़, वीकेंड में 3 लाख ने किए दर्शन