अजमेर के तिलाना गांव में एक युवक द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्तियों को खंडित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नशे की हालत में मंदिर में घुसकर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
पुजारी ने शराब पीने पर टोका, बना विवाद की जड़-
पुलिस के अनुसार आरोपी धनराज, तिलाना गांव का ही निवासी है। उसने पहले मंदिर में नशे की हालत में प्रवेश किया था, जिस पर पुजारी ने उसे टोका। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने प्रतिशोध की नीयत से रात के समय मंदिर में जाकर मूर्तियों को खंडित कर दिया।
ग्रामीणों को सुबह मिली घटना की जानकारी-
19 जुलाई की सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो वहां एक प्रतिमा टूटी हुई मिली। अन्य मूर्तियों में भी खंडन पाया गया। इसकी जानकारी होते ही गांव में रोष फैल गया और सरपंच कानाराम पुत्र रामचंद्र चौधरी ने तुरंत सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से गिरफ्तारी-
थाना प्रभारी अशोक बिसु ने बताया कि पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
[…] […]