Sunday, August 10, 2025
Homeक्राइमअजमेर में बढ़ती चोरी की घटनाएं, एक ही दिन में दो घरों...

अजमेर में बढ़ती चोरी की घटनाएं, एक ही दिन में दो घरों को बनाया निशाना

आदर्श नगर और सिविल लाइन में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस जांच में जुटी।

अजमेर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला शहर के दो थाना क्षेत्रों—आदर्श नगर और सिविल लाइन—से सामने आया है। जहां चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केस 1- एडवोकेट के घर से 30 हजार नकद, चांदी के जेवर और मोबाइल चोरी-

आदर्श नगर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी निवासी एडवोकेट सुनील कुमार ने बताया कि वे परिवार सहित जयपुर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे खुले हुए थे और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में तोड़फोड़ की गई थी। जांच में सामने आया कि चोर 30 हजार रुपये नकद, चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।

सुनील कुमार ने तुरंत इसकी सूचना आदर्श नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

केस 2- सिविल लाइन क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े चोर-

दूसरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीड़िता संतोष देवी ने बताया कि जब घर में कोई मौजूद नहीं था, तभी चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ा और भीतर घुस गए। चोर वहां से सोने-चांदी के जेवरात और करीब 5,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

घटना दिनदहाड़े हुई और जब परिवार का एक सदस्य अचानक घर पहुंचा, तो चोर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग-

इन दो वारदातों के बाद स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अजमेर न्यूज़: नसीराबाद में 5 मकानों में धावा, लाखों की चोरी

अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!