Monday, August 4, 2025
Homeक्राइमअजमेर में युवती से ब्लैकमेलिंग, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे...

अजमेर में युवती से ब्लैकमेलिंग, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे लाखों

फर्जी आईडी से फोटो अपलोड, शादी का दबाव और लाखों की मांग

अजमेर में एक युवती को उसके ही निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले दोस्ती की, फिर भरोसा जीतकर उसकी तस्वीरें व वीडियो रिकॉर्ड किए और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की मांग करने लगा। मामले में पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्ती के बहाने निजी पल कैद, फिर धमकियां-

युवती की शिकायत के अनुसार, उसकी जान-पहचान मध्यप्रदेश के एक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने भरोसे में लेकर कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने पास रिकॉर्ड कर लिए, जिसकी जानकारी उसे बाद में मिली। युवक ने ना सिर्फ शादी का दबाव बनाना शुरू किया, बल्कि उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर तस्वीरें भी अपलोड कर दीं। आरोपी ने युवती के परिवार को बदनाम करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह सबकुछ सार्वजनिक कर देगा।

आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश जारी-

अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस डिजिटल सबूत इकट्ठा कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही उसे हिरासत में लिया जा सकता है।

अजमेर में युवती को ब्लैकमेल कर मांगे 21,500, मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई ठगी

अजमेर न्यूज़: अजमेर पुलिस का साइबर ठगी रोकने का नया इंतजाम: अवैध कमोडिटी ट्रेडिंग पर शिकंजा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!