अलवर के औद्योगिक क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। यूपी के बिलासपुर से आया एक ट्रक चालक करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वह ट्रक को पीछे कर रहा था और वाहन का हिस्सा हाई टेंशन लाइन से टकरा गया।
घटना अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के ईएसआईसी अस्पताल के सामने स्थित रोड की है। यूपी निवासी प्रवेश गंगवाल ट्रक में सामान लेकर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचा था। रात करीब 8.30 बजे कंटेनर खाली करने के बाद वह उसे बैक कर रहा था। इसी दौरान ट्रक का पिछला हिस्सा पास ही लगे ट्रांसफॉर्मर या हाई वोल्टेज लाइन से छू गया।
धमाके के बाद करंट फैलने से ड्राइवर झुलसा, ट्रक में लगी आग
जैसे ही ट्रक लाइन से टकराया, जोरदार धमाका हुआ और ट्रक में करंट फैल गया। ड्राइवर ट्रक से उतरकर हालात देखने लगा कि ट्रक किससे टकराया है लेकिन तभी वह भी करंट के सर्किट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे हालात और बिगड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। विद्युत विभाग को सूचित कर तुरंत बिजली का कनेक्शन कटवाया गया। ट्रक में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने काबू में किया। पुलिस के अनुसार, मृतक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हेड कॉन्स्टेबल रण सिंह ने बताया कि मृतक किराए के ट्रक से माल डिलीवर करने आया था और वापसी की तैयारी कर रहा था। परिजनों के अलवर पहुंचने पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर न्यूज: जेठानी से कहासुनी के बाद बिगड़ा माहौल, पति ने पत्नी पर किया हमला
जयपुर में सहेली के भाई ने दोस्ती की आड़ में किया रेप
जयपुर में बीजेपी की कार्यकारिणी लिस्ट पर बवाल, सिफारिशों से भड़के नेता और कार्यकर्ता