Tuesday, August 12, 2025
Homeक्राइमअलवर न्यूज: अरावली विहार में नाबालिग को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम...

अलवर न्यूज: अरावली विहार में नाबालिग को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत चार घायल

अलवर न्यूज: अरावली विहार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक नाबालिग को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों और अन्य लोगों ने हमला कर दिया।

घटना में अरावली विहार थाने के एसआई हरिमन मीणा और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि एसआई को घर के अंदर बंधक बनाकर नाबालिग को छुड़ाकर फरार कर दिया।

पुलिस पर बंधक बनाने और मारपीट का आरोप-

थाना इंचार्ज रामेश्वर लाल ने बताया कि एसआई हरिमन मीणा को सूचना मिली थी कि फरार नाबालिग अपने घर पर पतंग उड़ा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को पकड़कर नीचे लाने लगी।

उसके पिता राजू सिंह और परिजन भूपेंद्र सिंह, लवकुश उर्फ लोकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अक्षय सिंह, ऋषि सिंह, महिला अनिता सिंह, सोनी देवी, सरोज देवी और जयश्री सहित अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

कॉन्स्टेबल भी बने निशाना-

हमले के दौरान कॉन्स्टेबल इमरान खान, गुलजारी और विजय सिंह भी बचाव में आए, लेकिन भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घायल आरोपी का आरोप – पुलिस ने थाने में पीटा-

दूसरी ओर, घायल लवकुश उर्फ लोकेश सिंह ने पुलिस पर थाने में बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया। उसने बताया कि रक्षाबंधन पर घर आए थे, तभी पुलिस आई और बिना कारण घर में घुस गई।

विरोध करने पर पुलिस ने चारों भाइयों को पीटा और मां को घसीटकर अपमानित किया। लवकुश ने कहा कि थाने में एसआई हरिमन ने एक कमरे में ले जाकर पीटा, जबकि एसएचओ ने रोकने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुराने विवाद से जुड़ा मामला-

जानकारी के अनुसार, मई में सुनील गुप्ता निवासी आर्य नगर ने जमीन विवाद में हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि नाबालिग समेत पांच लोग फरार थे। पुलिस इसी नाबालिग को पकड़ने गई थी, जिसके दौरान यह विवाद हुआ।

अलवर न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, तीन गंभीर घायल

अलवर न्यूज: जेठानी से कहासुनी के बाद बिगड़ा माहौल, पति ने पत्नी पर किया हमला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!