अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में एक मिस्त्री की दुकान से एलईडी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। 2 अगस्त को दौलत राम निवासी 60 फीट रोड ने रिपोर्ट दी थी कि 31 जुलाई को उसकी दुकान से एलईडी और अन्य सामान चोरी हुआ है।
शक युवक तारीफ पुत्र जैकेम निवासी ओथा, नूंह (मेवात) पर जताया गया। पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आश्चर्यजनक रूप से यह आरोपी पिछले छह साल से फरार था और उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।
हत्या और चोरी में लिप्त आरोपी घर से गिरफ्तार-
एक अन्य कार्रवाई में कोतवाली थाना पुलिस ने 2019 में हुए एक चोरी के मामले में वांछित चल रहे मुकेश जाटव निवासी अखेपुरा को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस उप निरीक्षक इलियास ने बताया कि आरोपी को उसके घर से ही दबोचा गया है।
यह वही मामला है, जिसमें मनु मार्ग स्थित एक घर से एलईडी और कंप्यूटर चोरी किए गए थे। इस केस में दो आरोपी सचिन योगी और अनिकेत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। गौरतलब है कि मुकेश पर हत्या समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
पुलिस की सतर्कता से खुली पुरानी फाइलें-
अलवर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि पुराने मामलों को लेकर भी पुलिस गंभीर है और लंबे समय से फरार अपराधी भी अब कानून की पकड़ से बच नहीं सकते।
अलवर: 9 दिन पहले जन्मदिन, अब मासूम की मौत – उल्टी बनी जानलेवा
अलवर: 10 हजार में बेटी का सौदा, अदालत से मां को 10 साल की कैद
[…] अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साल से फर… […]