अलवर: सदर थाना क्षेत्र के मदनपुरी गांव निवासी एक मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसने घर पर फोन कर लौटने की बात कही थी लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। घटना से गांव में शोक की लहर है।
पूरा मामला क्या था ?
मदनपुरी गांव निवासी 35 वर्षीय सुखराम जाटव पेशे से चिनाई मिस्त्री था और इन दिनों भजीट गांव में काम कर रहा था। मंगलवार दोपहर उसने अपने घरवालों से फोन पर कहा कि उसका मन काम में नहीं लग रहा है वह वापस लौट रहा है।
घर लौटने की बात कहकर निकला, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
लेकिन उसी दिन शाम को उसका शव भूगोर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर मिला।
परिजनों का कहना है कि सुखराम पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी तरह की बीमारी नहीं थी। ऐसे में उसकी अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की है।
अलवर : लक्ज़री बस का झांसा देकर 30 लाख की ठगी
कोटा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, स्कूल की हालत देख बच्चों को पहनाए हेलमेट
उदयपुर में सरकारी स्कूल की छत गिरी; जर्जर भवन बना खतरा, समय पर नहीं हुई मरम्मत