Sunday, August 10, 2025
Homeक्राइमअलवर में प्राइवेट स्कूल संचालक से 25 लाख की जमीन बेचने का...

अलवर में प्राइवेट स्कूल संचालक से 25 लाख की जमीन बेचने का झांसा देकर ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अलवर में प्राइवेट स्कूल संचालक नवीन सैनी से 25 लाख रुपए की जमीन बेचने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि प्रारंभ में 4 लाख रुपए एडवांस के तौर पर लिए गए थे।

प्लॉट का सौदा और एग्रीमेंट-

8 मार्च को हरसौली निवासी जितेंद्र कुमार ने बुध विहार में खुद का प्लॉट दिखाकर 25 लाख 25 हजार रुपए में बेचने का प्रस्ताव रखा। डील फाइनल होने पर एग्रीमेंट कराया गया और एडवांस के तौर पर 4 लाख रुपए लिए गए। रजिस्ट्री जुलाई में करने का फैसला हुआ था, लेकिन बाद में आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।

जमीन की जांच में हुआ बड़ा खुलासा-

शक होने पर जमीन की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह प्लॉट अलवर नगर सुधार न्यास (UIT) की अधिग्रहित जमीन है। यानि जमीन का स्वामित्व अब UIT के पास है और आरोपियों ने पुराने दस्तावेज दिखाकर झांसा दिया।

राशि लौटाने से इनकार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर-

जब इस बात को लेकर आरोपियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने पैसे बांट लेने का हवाला देकर रकम लौटाने से मना कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलवर पुलिस ने 1 अगस्त से विशेष अभियान ‘साइबर संग्राम ऑपरेशन’ की शुरुआत की थी। पिछले दिनों अलवर पुलिस ने 111/112 बीपीएस के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आजकल ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

ज़मीन, जायदाद, निवेश और बिजनेस के नाम पर लोगों से बड़ी रकम ठगी जा रही है। इसलिए सतर्क रहना और किसी भी सौदे को बिना पूरी जांच के न करना बेहद जरूरी हो गया है ताकि आप ठगी के शिकार न बनें।

अलवर : लक्ज़री बस का झांसा देकर 30 लाख की ठगी

अलवर में सेकेंड करेंसी ठगी 1 करोड़ के नकली नोटों के साथ 3 गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!