Wednesday, August 6, 2025
Homeराजस्थानअलवर: रात को था स्वस्थ, सुबह मिली मौत की खबर

अलवर: रात को था स्वस्थ, सुबह मिली मौत की खबर

अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के माचा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 30 वर्षीय युवक रात को छत पर सोया था सुबह वह बेहोशी की हालत में मिला। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

छत पर सोते समय मिला बेहोश

माचा गांव निवासी लोकेश मेघवाल रोज़ की तरह सोमवार रात को अपने घर की छत पर सोने गया था। परिवार वालों के बताया की, वह पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। देर रात जब परिजनों ने उसे देखा तो वह बेहोश अवस्था में था।

तुरंत ही उसे किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। किशनगढ़बास थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

मृतक लोकेश अविवाहित था और खेती-बाड़ी के काम में लगा हुआ था। गांव में युवक की अचानक मौत से शोक की लहर है। पुलिस अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मौत की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साल से फरार हत्या और चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

सीकर न्यूज: खाटूश्यामजी में एकादशी पर श्रद्धा का महासागर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अलवर: 9 दिन पहले जन्मदिन, अब मासूम की मौत – उल्टी बनी जानलेवा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!