अलवर के एक निजी बस संचालक के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लक्ज़री बस दिलाने के नाम पर एक दलाल और गुजरात निवासी ने मिलकर 29.84 लाख रुपये की ठगी की। पहले तो भरोसा दिलाया गया, फिर रकम लेते ही बहानेबाज़ी शुरू हो गई और बाद में फोन बंद कर लिए गए। अब मामला पुलिस जांच के दायरे में है।
किस्तों में दिए लाखों, फिर भी नहीं मिली बस
अलवर में मल्होत्रा बस सर्विस के संचालक विनीत मल्होत्रा से आरोपी हरबंशलाल ने खुद को एक दलाल बताकर संपर्क किया। उसने उन्हें बताया कि वह महज़ 32 लाख रुपये में एक AC लक्ज़री बस दिला सकता है जिसकी कीमत असल में करीब 37 लाख रुपये है। भरोसा दिलाने के लिए बस की तस्वीरें भी दिखाई गईं और गुजरात के विपिनभाई पटेल से मिलवाया गया, जिसे पटेल बस सर्विस का मालिक बताया गया।
इसके बाद विनीत मल्होत्रा ने अलग-अलग माध्यमों से कुल 29.84 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए 50,000 रुपये नकद, 7 लाख UPI के ज़रिये, 10.64 लाख बैंक ट्रांसफर (सुंदरम फाइनेंस के नाम), और अंत में 18 लाख रुपये नकद अलवर में एक व्यक्ति को दिए।
भरोसे का सौदा बना धोखाधड़ी की जाल
रकम मिलने के बावजूद न तो बस की डिलीवरी दी गई और न ही कोई स्पष्ट जवाब। धीरे-धीरे बहानेबाज़ी शुरू हो गई और फिर आरोपियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर विनीत ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन प्राथमिक तौर पर FIR दर्ज नहीं हुई।
इसके बाद उन्होंने कोर्ट के जरिए इस्तगासा दाखिल कर मामला दर्ज करवाया। विनीत ने बताया कि उन्हें अंग्रेज़ी में एक एग्रीमेंट भी दिया गया था जो दिखने में तो वैध लगा, लेकिन बाद में पता चला कि उसका बस से कोई संबंध ही नहीं था।
अब यह केस भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धाराएं 318(4), 316(2), और 61(2) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच के लिए एसआई कांता कुमारी को ज़िम्मेदारी सौंपी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन और बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा।
सीकर न्यूज: घर में घुसे चोर, रसोई से गैस सिलेंडर और हजारों रुपए ले उड़े
जयपुर: पूर्व सैनिकों से तिरंगा फहरवाने की पहल, राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र
उदयपुर: पुलिस पर गोली चलाने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच आरोपी पकड़े गए
[…] अलवर : लक्ज़री बस का झांसा देकर 30 लाख की … […]
[…] अलवर : लक्ज़री बस का झांसा देकर 30 लाख की … […]