अलवर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बहरोड़ दौरे के दौरान आयोजित स्वागत कार्यक्रम में माला व साफा पहनने से विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया। उन्होंने यह फैसला हाल ही में झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे के बाद लिया है जिसमें एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से सात मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई थी।
भामाशाहों से की स्कूल मरम्मत में सहयोग की अपील
शिक्षा मंत्री बहरोड़ के भिटेड़ा गांव में स्थित सेठ राज नारायण लॉ कॉलेज की प्रथम मंजिल का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए अग्रवाल समाज द्वारा स्थानीय स्तर पर विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। मंत्री सुबह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मंच से स्पष्ट रूप से कहा कि वह किसी प्रकार का स्वागत-सम्मान स्वीकार नहीं करेंगे।
मंत्री ने कहा की, “हाल ही में झालावाड़ में हुई घटना ने मुझे अंदर से झकझोर दिया है। सात नन्हे बच्चों की मृत्यु के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि कुछ समय तक किसी भी प्रकार का स्वागत-सम्मान नहीं लूंगा। यह मेरी व्यक्तिगत नैतिक जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने उपस्थित भामाशाहों और समाजसेवियों से अपील की कि वे क्षेत्र के जर्जर और मरम्मत योग्य स्कूल भवनों की स्थिति सुधारने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ओर से पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है
“बच्चे किसी एक के नहीं, हम सबके होते हैं” – मंत्री
लेकिन संसाधनों की सीमाएं होने के कारण समाज का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। मंत्री ने विशेष रूप से भामाशाह श्रीधर गुप्ता और राजेश नारायण से इस संबंध में सहयोग की अपेक्षा जताई, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
उन्होंने कहा की, “बच्चे किसी एक वर्ग या समाज के नहीं होते, वे हम सभी के होते हैं। उनकी सुरक्षा और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार पूरी निष्ठा से प्रयासरत है। यदि समाज भी इस दिशा में हाथ बढ़ाए तो हम एक सुरक्षित और मजबूत भविष्य की नींव रख सकते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में मंत्री भिटेड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सेठ राज नारायण लॉ कॉलेज की प्रथम मंजिल का शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य समाजसेवी राजेश गुप्ता के सहयोग से कराया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।
जयपुर में नर्सिंग छात्र की फांसी से मौत, पिता ने हत्या का बड़ा आरोप लगाया
जयपुर: जमीन सौदे में लापरवाही; हाईकोर्ट ने सांगानेर SHO को हटाने का आदेश
राजस्थान न्यूज़: NIA का बड़ा ऑपरेशन, 3 जिलों में लॉरेंस गैंग पर ताबड़तोड़ छापेमारी