अलवर में अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती की प्रक्रिया मंगलवार शुरू हो गई। आरआर कॉलेज ग्राउंड में अभ्यर्थियों की दौड़ करवाई जा रही है। जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों से हजारों युवा इस भर्ती रैली में हिस्सा ले रहे हैं।
फिजिकल टेस्ट के लिए बैच में बुलाए जा रहे अभ्यर्थी
सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती के तहत अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, कोटपूतली-बहरोड़ व तिजारा-खैरथल जिलों के 7500 युवा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहले दिन 50-50 की संख्या में ग्रुप बनाए गए। रोज़ाना 500 से 600 अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी।
22 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया
दौड़ के बाद शारीरिक दक्षता (Physical Test) और फिर मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी। भर्ती की पूरी प्रक्रिया 22 अगस्त तक चलेगी। दौड़ सुबह 6 बजे से पहले ही पूरी हो गई, जबकि रैली स्थल पर प्रवेश की अनुमति रात 12 बजे से दे दी जाती है।
सेना भर्ती अधिकारी आलोक रंजन ने जानकारी दी कि भीड़ नियंत्रण और प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग बैचों में बुलाया गया है। सभी को एडमिट कार्ड, मूल दस्तावेज और 20 पासपोर्ट साइज़ फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि 30 जून से 10 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 26 जुलाई को घोषित हुआ। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है।
बस सेवाएं भी शुरू
इस दौरान यातायात व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। मत्स्य नगर आगार के यातायात प्रबंधक यश प्रधान के अनुसार, अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए बस स्टैंड से आरआर कॉलेज मैदान तक बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
अलवर: रात को था स्वस्थ, सुबह मिली मौत की खबर
सीकर न्यूज: खाटूश्यामजी में एकादशी पर श्रद्धा का महासागर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कोटा: कोर्ट जाते वकील पर हमला, कहा- बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां