Thursday, August 7, 2025
Homeराजस्थानउदयपुर: ज्वेलरी व्यापारी की मौत के मामले में एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मी...

उदयपुर: ज्वेलरी व्यापारी की मौत के मामले में एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में हिरासत में लिए गए ज्वेलरी व्यापारी की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने एक एएसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार –  डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी 55 वर्षीय ज्वेलर सुरेश पंचाल को चोरी के माल की खरीद के संदेह में 4 अगस्त की दोपहर ऋषभदेव थाने लाया गया था। शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सुरेश पंचाल.

जैसे ही परिवार को मौत की सूचना मिली, बिछीवाड़ा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग ऋषभदेव पहुंचे। 4 अगस्त रात 10 बजे से लोगों ने थाना और अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि सुरेश पंचाल को पहले गोवर्धन विलास थाने ले जाकर डराया-धमकाया गया और फिर ऋषभदेव लाकर प्रताड़ित किया गया।

स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने समझाइश के आज मंगलवार बाद तत्काल प्रभाव से एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच उच्चाधिकारी स्तर पर जारी है और आगे की कार्रवाई का इंतजार है।

उदयपुर: थाने में ज्वेलर की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर टॉर्चर का आरोप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!