उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में पूछताछ के दौरान एक ज्वेलर की मौत हो गई। इसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और लोगों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया टॉर्चर कर हत्या का आरोप
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा निवासी 55 वर्षीय ज्वेलर सुरेश पंचाल को चोरी के माल की खरीद के संदेह में 4 अगस्त को दोपहर बाद ऋषभदेव थाने लाया गया था। शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां उनकी मौत हो गई।
जैसे ही परिवार को मौत की सूचना मिली, बिछीवाड़ा और आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग ऋषभदेव पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुरेश को पहले गोवर्धन विलास थाने ले जाकर डराया-धमकाया गया और फिर ऋषभदेव लाकर प्रताड़ित किया गया।
रात में थाने और अस्पताल के बाहर लोगों का प्रदर्शन
रात करीब 10:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और थाने के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख कल्याणपुर, खेरवाड़ा और पहाड़ा थानों की पुलिस फोर्स के साथ डीएसपी राजीव राहर और तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। रात 11:00 बजे एसपी से बातचीत के बाद लोग घर लौटे, लेकिन सुबह फिर से भीड़ जमा हो गई।
परिजनों ने निष्पक्ष जांच, आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। सर्राफा एसोसिएशन ने भी व्यापारी उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल समाज के नोहरे में पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक चल रही है।
सीकर में जलभराव से परेशान व्यापारियों ने किया सड़क जाम, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
जयपुर न्यूज: राहुल गांधी के समर्थन में उतरे गहलोत, बोले- उनसे बड़ा देशभक्त कौन
अलवर: 22 अगस्त तक चलेगी अग्निवीर भर्ती, रोज़ाना 600 अभ्यर्थियों की जांच