Sunday, August 3, 2025
Homeराजस्थानउदयपुर में निजी स्कूल डायरेक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, अभिभावकों और समाज...

उदयपुर में निजी स्कूल डायरेक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, अभिभावकों और समाज में भारी विरोध

उदयपुर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के डायरेक्टर का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। यह वीडियो कथित रूप से खुद डायरेक्टर के मोबाइल से उनके समाज के एक व्हाट्सएप ग्रुप में गलती से साझा हो गया, जिसमें वे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।

वीडियो सामने आते ही माली समाज के सदस्यों और अभिभावकों में भारी नाराजगी फैल गई। नाराज लोगों ने स्कूल परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस तरह के आचरण से न केवल स्कूल की छवि धूमिल हुई है, बल्कि बच्चों की मानसिकता और सुरक्षा पर भी सवाल उठे हैं।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। डिप्टी छगन राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक स्कूल संचालक ही इस तरह की हरकत करेगा तो बच्चों को कैसा वातावरण और क्या संस्कार मिलेंगे। माली समाज के प्रतिनिधि जितेंद्र माली ने भी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल स्कूल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, पुलिस सभी पक्षों के बयान और साक्ष्य जुटाकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

उदयपुर से शुरू हुई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संभागीय यात्रा

उदयपुर न्यूज: सुखाड़िया की प्रतिमा गिरने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!