उदयपुर न्यूज: जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। हादसे में ड्राइवर केबिन से बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया।
ड्राइवर केबिन में ही फंसा, नहीं बच सका
घटना सुबह करीब 4.30 बजे घसियार गांव के समीप हुई, जब एक टैंकर गोगुंदा से उदयपुर की ओर तेज गति से जा रहा था। ढलान पर आते ही चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और टैंकर सड़क किनारे पलट गया। पलटते ही टैंकर में आग भड़क गई, जिससे कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
टैंकर में लगी आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर को केबिन से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह आग की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने तुरंत बड़गांव थाना पुलिस को दी।
आग पर काबू में लगा एक घंटा, हाईवे पर ट्रैफिक रोका गया
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम, हाईवे पेट्रोलिंग और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सुरक्षा के चलते हाईवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया, जिससे रास्ते में लंबा जाम लग गया।
टैंकर की नंबर प्लेट पूरी तरह जलने के कारण वाहन की पहचान संभव नहीं हो पाई। पुलिस ने अधजले शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्च्यूरी में भिजवाया है। साथ ही क्रेन की मदद से टैंकर को किनारे हटाकर रास्ता साफ किया गया।
फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
जयपुर न्यूज: परिवार बोला- रोज नहाने जाता था, पुलिस ने बताया सुसाइड
जयपुर के प्रतापनगर में हंगामा, भूखंडधारियों का टंकी पर प्रदर्शन
जयपुर में युवक ने आग लगाकर और छत से कूदकर दी जान, कारण बना ऑनलाइन फ्रॉड



[…] […]
[…] […]