Saturday, August 9, 2025
Homeराजस्थानकोटा में खेत में दवा छिड़कते समय हादसा, 5 दिन बाद किसान...

कोटा में खेत में दवा छिड़कते समय हादसा, 5 दिन बाद किसान ने तोड़ा दम

कोटा जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, किसान मुकेश कुमार खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे तभी दवा छिड़कने वाले पाइप के फट जाने से जहरीला रसायन उनके मुंह में चला गया। इसके चलते वे बेहोश होकर खेत में ही गिर पड़े।

हरीली दवा ने ली जान

परिजन तत्काल उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया। पांच दिन तक इलाज के बाद रविवार को किसान की मौत हो गई।

छिड़काव के वक्त हुआ रिसाव, अस्पताल में तोड़ा दम

तालेड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार ने बताया कि एमबीएस अस्पताल चौकी से सूचना मिलने पर मामला दर्ज किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई और शव उन्हें सौंप दिया गया।

कोटा: कोर्ट जाते वकील पर हमला, कहा- बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां

अलवर के थानागाजी में संघ की सौगात, हर घर में नींबू उगाने का संकल्प

सीकर में रक्षाबंधन पर सुरक्षा-सम्मान कार्यक्रम, 4 हजार महिलाओं को मिला आर्थिक उपहार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!