कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसने गलती से दवा की जगह घर में रखा जहर पी लिया था।
बीमारी के दौरान हुई गलती, दवा की जगह पी लिया जहर
मध्य प्रदेश के बड़ोदा थाना क्षेत्र के कलमन्डा गांव की रहने वाली गिरजा मीणा (29) पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और दवा ले रही थी। करीब पांच दिन पहले उन्होंने गफलत में दवा की जगह जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले उन्हें कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कोटा लाते समय बिगड़ी हालत, इलाज में नहीं बच सकी जान
बड़ोदा थाना हेड कॉन्स्टेबल नेकराम सिंह ने बताया कि मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाही और पोस्टमॉर्टम से भी इनकार कर दिया। दोनों पक्षों ने सहमति पत्र देकर शव को अपने सुपुर्द करवा लिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।
सीकर पॉक्सो कोर्ट का फैसला, नाबालिग से गैंगरेप में 20 साल कैद और जुर्माना
कोटा में बड़े भाई के न मिलने पर छोटे भाई को बनाया निशाना, लोहे के पाइप और सरियों से हमला