Tuesday, September 30, 2025
Homeक्राइमकोटा में बड़े भाई के न मिलने पर छोटे भाई को बनाया...

कोटा में बड़े भाई के न मिलने पर छोटे भाई को बनाया निशाना, लोहे के पाइप और सरियों से हमला

कोटा शहर में एक 18 वर्षीय युवक पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

बदमाशों का निशाना बदला, छोटे भाई पर टूटा कहर

रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम अस्पताल पहुंची। वहां घायल युवक का बयान दर्ज किया गया और उसके बताए अनुसार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है

ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूरा मामला क्या था ?

मामला रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के काला तालाब इलाके का है। घायल शब्बीर के अनुसार, वह रात में अपने घर के बाहर बैठा था तभी तीन-चार युवक वहां आए। वे उसके बड़े भाई को ढूंढ रहे थे जिनसे उनकी पुरानी रंजिश थी। भाई के नहीं मिलने पर बदमाशों ने लोहे के पाइप और सरियों से शब्बीर पर हमला बोल दिया।

 पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जुटाए सुराग

मारपीटमें उसका पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है।

जयपुर न्यूज: गहलोत बोले – वोटर लिस्ट का डाटा क्यों छुपा रही है सरकार

जयपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

जयपुर में नर्सिंग छात्र की फांसी से मौत, पिता ने हत्या का बड़ा आरोप लगाया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!