कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने एक सक्रिय और शातिर कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह न सिर्फ कोटा बल्कि राजस्थान के अन्य जिलों से भी इको कारों की चोरी कर उन्हें मॉडिफाई कर बेचने का धंधा करता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 चोरी की हुई कारें बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जानकारी दी कि गिरोह के तीनों सदस्य कोटा के रहने वाले हैं। इनका कार्य विभाजित था—एक चोर कार चोरी करता, दूसरा उसे तकनीकी रूप से मॉडिफाई करता जबकि तीसरा व्यक्ति बाजार में कार बेच देता।
ये तीनों इतने चालाक थे कि लंबे समय से कार चुराते आ रहे थे और अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
गिरोह की गिरफ्तारी रंग तालाब क्षेत्र में दर्ज कार चोरी की शिकायत के बाद हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया।
इस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच की। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में सैयद औसाफ अली, निवासी सूर्य नगर, आदिल,निवासी वफ्फ नगर दादाबाड़ी, और मोहम्मद हुसैन उर्फ बल्लू निवासी छतरपुरा तालाब विज्ञान नगर शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इको मॉडल की कारों को इसलिए निशाना बनाते थे क्योंकि इनकी बाजार में अधिक मांग है। वे कारों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें वैध दिखाकर बेच देते थे।
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा, एएसआई देवकरण, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल कपिल, विनोद, कैलाश, दीवान, लक्ष्मण, महेश और राधेश्याम के साथ साइबर सेल के अजय की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अब इनसे पूछताछ कर चोरी की गई अन्य गाड़ियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
कोटा न्यूज: घर लौट रहे युवक की बाइक भिड़ंत से मौत
कोटा न्यूज: बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबा युवक, मौके पर ही मौत