चित्तौड़गढ़: जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। छात्रा बाजार से स्कूल बैग लेने निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए। शाम को उसका शव शहर की निंबाहेड़ा रोड स्थित तुलसी एन्क्लेव कॉलोनी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला।
उदयपुर में पढ़ाई करता है आरोपी, पहले से थी जान-पहचान
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। डीएसपी विनय चौधरी ने बताया कि युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने दोस्त के किराए के कमरे में ले गया था जहां उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका है। आरोपी की पहचान भूपेंद्र पुष्करणा के रूप में हुई है जो वर्तमान में उदयपुर में पढ़ाई कर रहा है।
आरोपी ने दोस्त के किराए के कमरे में दिया वारदात को अंजाम
भूपेंद्र ने घटना के दिन उदयपुर से आकर छात्रा को अपने दोस्त के कमरे में बुलाया था। कमरा नेहरू नगर में स्थित है जिसे पुलिस ने सील कर दिया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से खून के निशान और अन्य अहम साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।
बाजार गई छात्रा देर शाम तक नहीं लौटी, परिजन हुए परेशान
पीड़िता के परिजनों के बताया की, बुधवार सुबह करीब 12.00 बजे वह स्कूल बैग खरीदने बाजार गई थी। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसे खोजना शुरू किया। शाम 7.30 बजे तुलसी एन्क्लेव कॉलोनी के पास लड़की की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली।रात परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसी बीच, पुलिस को आरोपी के दोस्त के कमरे से खून बिखरा होने की जानकारी मिली, जो कमलेश नामक युवक ने दी। जब दोनों मामलों की जांच की गई, तो आपस में कड़ी जुड़ गई और हत्या की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ।
जयपुर में वीडियो कॉल से बढ़ी नजदीकियां, ऑफिस में बुलाकर विवाहिता से किया रेप
राजस्थान में रक्षाबंधन पर 2 दिन रोडवेज फ्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी
उदयपुर: सामान देने से मना किया, युवकों ने दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला