चौमूं कस्बे में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक को कुछ लोगों ने सड़क पर रोका और उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट के बाद युवक को जबरन एक पिकअप वाहन में डालकर आरोपी फरार हो गए।
राहगीर ने दी पुलिस को सूचना, थानाधिकारी मौके पर पहुंचे-
घटना की जानकारी मिलते ही एक राहगीर ने तुरंत चौमूं पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थानाधिकारी प्रदीप शर्मा पुलिस दल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
अब तक शिकायत नहीं, जांच जारी-
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना बस स्टैंड के नजदीक घटी है। अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश सहित अन्य कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल-
सरेआम हुई इस वारदात के बाद कस्बे में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
चौमूं के कालाडेरा में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा
चौमूं के महारकलां में मंदिरों में सेंधमारी, CCTV में कैद हुए चोर