जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह जमीन विवाद ने तूल पकड़ लिया। श्री जगदीश धाम योजना से जुड़े भूखंडधारियों में आक्रोश इतना बढ़ गया कि तीन महिलाएं और तीन पुरुष विरोध जताते हुए पास की पानी की टंकी पर चढ़ गए।
इन लोगों ने जयपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट और प्राईम बिल्डहोम के निदेशक गोविंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इन दोनों ने मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा करने और निर्माण कार्य में बाधा डालने की कोशिश की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात को संभालने में जुट गईं। प्रशासन ने टंकी के नीचे सुरक्षा के लिहाज से जाल बिछवाया है और प्रदर्शनकारियों को नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने एक लिखित मांग-पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अचरोल गृह निर्माण सहकारी समिति से वैध रूप से खरीदी गई भूमि पर निर्माण कार्य में बार-बार रुकावट डालने का आरोप लगाया है।
अधिकारियों का कहना है कि लोगों की जान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश कर रहा है। यदि बातचीत से बात नहीं बनी, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर में युवक ने आग लगाकर और छत से कूदकर दी जान, कारण बना ऑनलाइन फ्रॉड