जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, उसका पड़ोसी अपने एक साथी को लेकर 31 जुलाई की दोपहर उसके घर आया। उस समय वह अकेली थी, क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।
पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी ने अपने साथी को जबरन घर के अंदर भेजा और खुद बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। घर के अंदर आए युवक ने पहले महिला से छेड़छाड़ की, विरोध करने पर धमकाते हुए उसके साथ बलात्कार किया। जाते समय आरोपियों ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत पर करधनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, धमकी, जातिसूचक गालियों और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।
जयपुर में तीन महीने तक नाबालिग से रेप, दोस्ती के नाम पर बना रिश्ता
जयपुर में नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप