जयपुर न्यूज: शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है लेकिन उसके हाथ पर गुदे नामों और पहनावे के आधार पर पुलिस सुराग जुटाने में लगी है।
रेलवे स्टेशन के बाहर डिवाइडर पर मिला शव
जयपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने स्थित टैक्सी स्टैंड के पास, सड़क के डिवाइडर पर एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पाया गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को देखने पर साफ हुआ कि महिला की उम्र लगभग 52 वर्ष रही होगी।
टैटू और मेहंदी बने पहचान के सुराग
उसने काले रंग की छींटदार टी-शर्ट और भूरा पायजामा पहन रखा था। महिला के दाहिने हाथ पर “सुनील-पूनम” नाम अंग्रेजी में टैटू के रूप में गुदा हुआ है जबकि बाएं हाथ पर मेहंदी लगी हुई थी। उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए, और ना ही घटनास्थल से कोई ऐसा दस्तावेज या सामान मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके।
सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक तौर पर हत्या की आशंका से इनकार किया गया है क्योंकि शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली है। पुलिस ने शव को SMS अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है
और मृतका की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सूचना साझा की जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और गुदे हुए नामों के आधार पर महिला के परिवार तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
सगाई टूटी, रंजिश ने ली जान: जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर को आरएसी जवान ने गोलियों से भूना
जयपुर में NSUI की ताक़तवर हुंकार, छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर शहीद स्मारक पर विशाल प्रदर्शन
जयपुर न्यूज: राहुल गांधी के समर्थन में उतरे गहलोत, बोले- उनसे बड़ा देशभक्त कौन
[…] जयपुर न्यूज: डिवाइडर पर पड़ी मिली महिल… […]