जयपुर न्यूज: शहर के कानोता बांध में रविवार को नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय त्रिलोक के रूप में हुई है जो जामडोली क्षेत्र में रहता था। इस हादसे को लेकर पुलिस और परिजनों की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
क्या है मामला?
रविवार सुबह त्रिलोक बांध पर नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह बाइक से आया था और वाहन की चाबी वहीं छोड़कर सीधे पानी में उतर गया। कुछ देर बाद वह डूबता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
त्रिलोक की मौत पर रहस्य, चाबी छोड़कर पानी में उतरा
त्रिलोक के परिजनों का कहना है कि वह अक्सर सुबह नहाने बांध पर जाया करता था और हादसा नहाते समय हुआ। जबकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव के चलते आत्महत्या की आशंका जताई गई है।
सूचना मिलने पर जामडोली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया गया।
परिवार बोला- हादसा, पुलिस मान रही आत्महत्या
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हेड कांस्टेबल रामसहाय के अनुसार, मृतक त्रिलोक की जामडोली में हार्डवेयर की दुकान थी और वह पारिवारिक कारणों से परेशान था। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीकर में निर्माणाधीन इमारत से गिरने पर मजदूर की मौत, परिजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी
जयपुर में युवक ने आग लगाकर और छत से कूदकर दी जान, कारण बना ऑनलाइन फ्रॉड
जोधपुर न्यूज़: सास के निधन पर हरिद्वार गया परिवार, पीछे से चोरों ने लूटा घर