जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसके साथ बलात्कार करने और फिर शादी का झांसा देकर लगातार तीन महीने तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्ती के नाम पर बढ़ाई नजदीकियां
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी युवक उसी कॉलोनी में रहता है जिससे पहले उसकी सामान्य बातचीत होती थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे नजदीकी बढ़ाई और मई 2025 में एक मुलाकात के दौरान जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए।
शादी का झांसा देकर किया शोषण
जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का भरोसा दिलाया। इसी बहाने वह लगातार तीन महीने तक उसका देहशोषण करता रहा। पीड़िता ने जब यह बात अपने परिवार वालों को बताई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
नाबालिग लड़की अपने पिता के साथ शास्त्री नगर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला पॉक्सो एक्ट व भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में दर्ज किया है।
जयपुर में डॉक्टर से 40 लाख की फिरौती मांगी, घर के बाहर मिला धमकी भरा लेटर
जयपुर में नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप