Wednesday, August 6, 2025
Homeराजस्थानजयपुर में युवक ने आग लगाकर और छत से कूदकर दी जान,...

जयपुर में युवक ने आग लगाकर और छत से कूदकर दी जान, कारण बना ऑनलाइन फ्रॉड

जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक 24 वर्षीय युवक ने साइबर ठगी का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले खुद को आग लगाई और फिर अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। उसके मोबाइल से मिला सुसाइड नोट इस बात की पुष्टि करता है कि वह बिटकॉइन में मुनाफे का झांसा देकर हुई ऑनलाइन ठगी से मानसिक तनाव में था।

घर लौटने के कुछ घंटे बाद ही ली जान

यह दर्दनाक हादसा जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र स्थित हैंगिंग गार्डन अपार्टमेंट में हुआ। मृतक की पहचान आदित्य शर्मा के रूप में हुई है जो अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ उसी फ्लैट में रहता था। आदित्य एक ग्रेनाइट कंपनी में कार्यरत था और बगरू स्थित ऑफिस से लौटकर रात घर आया था।

बिटकॉइन में धोखाधड़ी का हुआ शिकार, मोबाइल में मिला सुसाइड नोट

रात उसने घर में रखी बाइक से पेट्रोल निकाला और एक बोतल में भरकर अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल (छत) पर चला गया। छत पर पहुंचकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का, आग लगाई और फिर ऊंचाई से छलांग लगा दी। नीचे गिरने पर तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही भांकरोटा पुलिस मौके पर पहुंची। SHO मनीष गुप्ता ने बताया कि आदित्य के मोबाइल की जांच में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें युवक ने लिखा कि उसे बिटकॉइन में भारी मुनाफे का झांसा देकर साइबर क्रिमिनल्स ने फंसा लिया था। एक लिंक पर क्लिक करवाकर उसके दोनों बैंक खाते खाली कर दिए गए।

परिवार ने बताया कि आदित्य के अकाउंट का बैलेंस जीरो था और उसने आत्महत्या से पहले वॉट्सऐप पर एक नोट लिखा था जिसमें उसने माफी मांगते हुए कहा कि उससे गलती हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही साइबर फ्रॉड की जांच भी शुरू कर दी गई है।

जयपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार, देसी कट्टा और पिस्टल बरामद

सीकर में निर्माणाधीन इमारत से गिरने पर मजदूर की मौत, परिजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी

जोधपुर न्यूज़: सास के निधन पर हरिद्वार गया परिवार, पीछे से चोरों ने लूटा घर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!