जयपुर में सोशल मीडिया के ज़रिये बनी जान-पहचान एक गंभीर अपराध में बदल गई। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद एक युवक ने विवाहिता को मिलने के बहाने ऑफिस बुलाकर दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला जयपुर के प्रताप नगर इलाके की रहने वाली है और उसकी उम्र 29 साल है। कुछ समय पहले उसे इंस्टाग्राम पर एक युवक पवन की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई।
वीडियो कॉल्स के ज़रिए बढ़ी नज़दीकियां
आरोप है कि पवन ने कुछ दिन बाद वीडियो कॉल करने शुरू कर दिए और दोनों के बीच ज़्यादातर बातचीत इसी माध्यम से होने लगी। 20 जून को आरोपी ने महिला को मिलने के बहाने जगतपुरा स्थित एक ऑफिस बुलाया।
मिलने के बहाने ऑफिस बुलाकर किया दुष्कर्म
जब महिला वहां पहुंची, तो आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
महिला की आरोप पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर विजय पाल को सौंपी गई है जो घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं।
बीकानेर: पत्नी ने चाकू चलाया; पति की गई जान, देवर भी घायल
जोधपुर: महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरि ने कहा- जिनका भाई नहीं, वे हनुमानजी को बांधें राखी
उदयपुर: सामान देने से मना किया, युवकों ने दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला