जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद की है। आरोपी करौली से हथियार सप्लाई करने के इरादे से जयपुर आया था।
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रामराज उर्फ डालू गुर्जर करौली जिले के सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल सांगानेर के गुलाब बिहार इलाके में रहकर अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था।
SHO श्रीनिवास जांगिड़ को कॉन्स्टेबल राजेश के माध्यम से सूचना मिली थी कि सांगानेर इलाके में एक युवक अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह करौली से हथियार लाकर जयपुर में डिलीवरी देने आया था। आरोपी के खिलाफ करौली के सदर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में पहले से ही 9 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से हथियारों की सप्लाई और नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
जयपुर के युवा संसद में देवनानी ने दिया संदेश – ज्ञान, विज्ञान और तर्क से करें राष्ट्र निर्माण
जयपुर में तीन महीने तक नाबालिग से रेप, दोस्ती के नाम पर बना रिश्ता