Thursday, August 7, 2025
Homeराजस्थानजयपुर में NSUI की ताक़तवर हुंकार, छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर...

जयपुर में NSUI की ताक़तवर हुंकार, छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर शहीद स्मारक पर विशाल प्रदर्शन

जयपुर के शहीद स्मारक पर एक विशाल छात्र सभा का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में छात्र जुटे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। NSUI का कहना है कि यह सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई है।

मुख्यमंत्री आवास तक निकाली जाएगी रैली, किया जाएगा घेराव-

सभा के बाद NSUI कार्यकर्ता रैली के रूप में मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना होंगे, जहां वे सरकार को जगाने और छात्रसंघ चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर घेराव करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यह संघर्ष निर्णायक मोड़ पर है और सरकार को छात्रों की आवाज सुननी ही होगी।

सचिन पायलट का सरकार पर तीखा हमला-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट भी इस छात्रसभा में पहुंचे और राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा –

“पता नहीं कौन लोग मुख्यमंत्री को ऐसी सलाह दे रहे हैं। गांवों में विकास की रफ्तार थम चुकी है। और अब छात्रसंघ चुनाव पर भी रोक लगा दी गई है। यह सरकार बस सत्ता में बैठकर आनंद लेना चाहती है, उसे लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है।”

अभिमन्यु पूनिया की चेतावनी: छात्रों पर कार्रवाई की तो देंगे जवाब-

विधायक अभिमन्यु पूनिया ने भी प्रदर्शन स्थल पर छात्रों को संबोधित करते हुए सरकार को चेतावनी दी –

 “अगर आज एक भी छात्र पर पुलिस केस दर्ज हुआ, तो कांग्रेस पार्टी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। हम हर कीमत पर छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाकर ही दम लेंगे।”

प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान, जिला स्तर पर पहले से चल रहा है विरोध-

NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि छात्रों की यह मांग कोई नई नहीं है।प्रदेशभर में NSUI कार्यकर्ता पहले से ही जिला स्तर पर छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं। लेकिन अब सरकार की चुप्पी के खिलाफ पूरे प्रदेश के युवा एकजुट होकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।

जयपुर न्यूज: राहुल गांधी के समर्थन में उतरे गहलोत, बोले- उनसे बड़ा देशभक्त कौन

जयपुर में इंसानियत शर्मसार, नगर निगम ऑफिस के पास मिला 4 महीने का भ्रूण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!