Sunday, August 10, 2025
Homeराजस्थानजैसलमेर की लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर विवाद, लाठीचार्ज में महिला घायल

जैसलमेर की लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर विवाद, लाठीचार्ज में महिला घायल

जैसलमेर की लोहार बस्ती में मंगलवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब CMHO ऑफिस के पास स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे ठेकेदार के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी झड़प में बदल गई। विरोध बढ़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद विवाद हिंसक रूप ले गया।

पुलिस लाठीचार्ज से महिला गंभीर घायल, 20 से अधिक हिरासत में-

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान एक बुजुर्ग महिला पप्पू देवी के सिर में गहरी चोट आई है। महिला के सिर से खून बहने लगा, जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस से धक्का-मुक्की होने लगी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया।

वर्दी फाड़ी, जवान घायल – SP ने लिया मोर्चा-

एसपी अभिषेक शिवहरे खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मीटर लगाने के दौरान झड़प हुई, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कुछ की वर्दी भी फाड़ी गई है। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

लोगों का साफ इनकार – घर के बाहर नहीं लगने देंगे मीटर-

लोहार बस्ती के निवासियों ने स्मार्ट मीटरों को अपने घरों के बाहर लगाने पर सख्त ऐतराज जताया। उनका कहना है कि ये मीटर न तो पारदर्शी हैं और न ही सुरक्षित। इससे पहले सभी सरकारी क्वार्टर्स पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, लेकिन बस्ती के लोगों ने इसका खुलकर विरोध किया है।

पुलिस का पैदल मार्च, पर तनाव बरकरार-

हंगामे के बाद पुलिस ने बस्ती में पैदल मार्च कर शांति कायम करने का प्रयास किया, लेकिन इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अफवाह या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जैसलमेर में 24 जर्जर मकानों पर मंडराया खतरा, नगरपरिषद की सख्त चेतावनी – तीन दिन में हटाएं, वरना होगी कार्रवाई

जैसलमेर के स्कूल में बड़ा हादसा; जर्जर गेट गिरने से छात्र की मौत, ग्रामीणों का धरना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!