जोधपुर न्यूज: शहर के देवनगर थाना क्षेत्र स्थित मसूरिया इलाके में एक ज्वेलरी शॉप से कीमती सोने के आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाली तीन शातिर महिलाओं को कोटा से धर दबोचा है। गिरफ्तार महिलाएं कुख्यात मोगिया गैंग की सदस्य हैं जो प्रदेश भर में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती रही हैं।
बातों में उलझाकर सोने के जेवर उड़ा ले गईं
23 जुलाई को मीनाक्षी ज्वेलर्स के संचालक भावेश सोनी ने थाना देवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि तीन महिलाएं उनकी दुकान पर आभूषण खरीदने के बहाने आई थीं। उन्होंने कुछ गहने देखने के बाद एक-दो सामान खरीदे और निकल गईं।
कोटा से हुई तीन महिला चोरों की गिरफ्तारी
उनके जाने के कुछ देर बाद जब उन्होंने अन्य ग्राहक को ज्वेलरी दिखानी चाही, तो एक डिब्बा गायब मिला जिसमें करीब 109 ग्राम सोने के आभूषण थे। इनमें अंगूठियां, टॉप्स, फिनीया और अन्य आइटम शामिल थे। संदेह के आधार पर उन्होंने इन महिलाओं पर शक जताया।
थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी जांच के जरिए तीन संदिग्ध महिलाओं की पहचान की। इसके बाद पुलिस टीम ने कोटा जाकर मौसम बाई, कृष्णा और सीमा को गिरफ्तार किया, जो सभी कोटा जिले की रहने वाली हैं और मोगिया समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।
वेशभूषा बदलकर करती थीं अगली चोरी की तैयारी
पुलिस जांच में सामने आया कि यह महिलाएं संगठित तरीके से अलग-अलग शहरों में वारदात को अंजाम देती हैं। ये महिलाएं साधारण और पारंपरिक पोशाक पहनकर दुकानों की रैकी करती हैं और खरीदारी का नाटक कर दुकानदार को बातों में उलझाकर गहनों की चोरी कर लेती हैं।
चोरी के बाद ये महिलाएं अपने कपड़े बदलकर नई पहचान में दूसरी दुकान की ओर रवाना हो जाती हैं। पूछताछ में सामने आया कि इन तीनों महिलाओं के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जोधपुर में महिला ने फर्नीचर कारोबारी को फंसाया, पति संग मांगे 10 लाख रुपए
अलवर न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, तीन गंभीर घायल
जयपुर के युवा संसद में देवनानी ने दिया संदेश – ज्ञान, विज्ञान और तर्क से करें राष्ट्र निर्माण