Monday, August 4, 2025
Homeक्राइमजोधपुर में आपसी लेनदेन के विवाद में फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में आपसी लेनदेन के विवाद में फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

लेनदेन के पुराने विवाद ने लिया खतरनाक मोड़, मूंदड़ा सर्किल पर जानलेवा फायरिंग कर फरार हुए आरोपी – जोधपुर पुलिस ने दबोचा

जोधपुर के पीपाड़ शहर में आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 29 जुलाई की रात को मूंदड़ा सर्किल पर हुई थी, जहां दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई थी।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अशरफ अली पुत्र बच्चू खान निवासी सिंधीपुरा और प्रतीक उर्फ पल्लू पुत्र नेमीचंद निवासी खटीकों का बास, पीपाड़ शहर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप है।

पीड़ित राहुल की शिकायत पर पीपाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने मूंदड़ा सर्किल पर राहुल के ऊपर गोली चला दी थी।

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि अन्य जुड़े पहलुओं का भी खुलासा किया जा सके।

जोधपुर में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, तीन बार फर्जी शादी करवाने का खुलासा

जोधपुर में फरार कुख्यात शूटर बजरंग सिंह की गिरफ्तारी, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में था वांछित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!