Friday, August 8, 2025
Homeक्राइमजोधपुर में ऑनलाइन मोबाइल ठगी, पुलिस ने दिलवाया पूरा रिफंड

जोधपुर में ऑनलाइन मोबाइल ठगी, पुलिस ने दिलवाया पूरा रिफंड

जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एक महत्वपूर्ण साइबर ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 57,000 रुपए की पूरी राशि वापस दिलवाई है। यह मामला पीपाड़ शहर निवासी एक युवक से ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के नाम पर की गई धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ था।

सस्ते मोबाइल का लालच, 57 हजार की ठगी-

पीपाड़ शहर निवासी साहिल पठान के साथ एक ऑनलाइन फ्रॉड हुआ, जिसमें उसे सस्ते दामों पर मोबाइल फोन देने का झांसा देकर 57,000 रुपए ठग लिए गए। ठगी का अहसास होने पर साहिल ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई।

साइबर सेल की फुर्ती से रकम फ्रीज़ कराई गई-

शिकायत मिलते ही जोधपुर ग्रामीण साइबर सेल ने उप अधीक्षक रतनसिंह के सुपरविजन में कांस्टेबल पुखराज और दयालसिंह की टीम को तैनात किया। टीम ने तुरंत संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ठग के खाते में ट्रांसफर हुई राशि को होल्ड करवा दिया।

कांस्टेबल सुनिल ने बैंक से करवाया रिफंड-

इसके बाद पीपाड़शहर पुलिस थाना के कांस्टेबल सुनिल ने बैंक अधिकारियों से समन्वय करते हुए साहिल पठान को 57,000 रुपये की पूरी राशि रिफंड करवा दी। पुलिस की तत्परता और समर्पण के कारण युवक को राहत मिली और ठगों का मकसद विफल हो गया।

एसपी की अपील- साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये सावधानियां-

जोधपुर ग्रामीण के जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने आमजन को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी और कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बताईं:

1. OTP, PIN और CVV जैसी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

2. नेट बैंकिंग और डिजिटल अकाउंट्स में जटिल पासवर्ड (Alphanumeric + Special Characters) रखें।

3. मोबाइल नंबर, नाम या जन्मतिथि को पासवर्ड न बनाएं।

4. लॉटरी, कैशबैक, रिफंड, नौकरी या गिफ्ट जैसे झूठे ऑफर्स से सतर्क रहें।

5. UPI पिन या QR कोड का प्रयोग केवल पैसे भेजने के लिए करें, पैसे लेने के लिए नहीं।

6. किसी भी साइबर फ्रॉड की घटना पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

जोधपुर में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, तीन बार फर्जी शादी करवाने का खुलासा

जोधपुर में डॉक्टर के साथ निवेश के नाम पर 14 लाख की ठगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!