जोधपुर के ईस्ट ज़िले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों को डोडा पोस्त के साथ रंगे हाथों दबोचा।
कार से बरामद हुआ 30 किलो से अधिक डोडा पोस्त
डांगियावास थाना पुलिस को सूचना मिली कि दांतीवाड़ा सीमा क्षेत्र से होकर एक कार में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर स्विफ्ट कार को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 30 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस का विशेष अभियान, मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर देवाराम (23) निवासी नेतड़ा, थाना करवड़ और उसके साथी रामदयाल (21)निवासी रिया सेठा री, थाना पीपाड़ शहर को गिरफ्तार किया। फिलहाल, दोनों से मादक पदार्थ की सप्लाई चैन और नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है।
कोटा में बड़े भाई के न मिलने पर छोटे भाई को बनाया निशाना, लोहे के पाइप और सरियों से हमला
अलवर में पांच चोर घुसे कॉलोनी में, चौकीदार ने एक को रंगे हाथ पकड़ा