जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर व्यवसायी ने महिला और उसके पति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, जबरन संबंध और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित का कहना है कि महिला ने पहले नजदीकियां बढ़ाईं, फिर भावनात्मक रूप से फंसाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और अब पति के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रही है।
गरीबी के नाम पर शुरू हुई थी मदद-
पीड़ित फर्नीचर व्यापारी ने बताया कि पिछले वर्ष उसकी मुलाकात एक टैक्सी चालक से हुई थी, जिसने खुद को गरीब बताते हुए मदद मांगी। उसने इंसानियत के नाते उसे अपने फर्नीचर के काम से जोड़ लिया। इस दौरान एक बार वह टैक्सी चालक के घर पलंग देने गया, जहां उसकी मुलाकात टैक्सी चालक की पत्नी से हुई।
भावनात्मक जाल और 30 हजार की मदद-
कुछ समय बाद महिला ने खुद को आर्थिक रूप से कमजोर बताते हुए सिलाई का काम शुरू करने के लिए 30,000 रुपए मांगे। कारोबारी ने मदद कर दी। इसके बाद महिला लगातार उससे संपर्क में रहने लगी और भावनात्मक रूप से उसे बांधने लगी। धीरे-धीरे दोस्ती को और गहरा करने का दबाव डालने लगी।
जबरन संबंध और साजिश का जाल-
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 5 जून को महिला ने उसे पलंग के पैसे लेने के बहाने फिर घर बुलाया। वहां उसने अकेले में जबरन शारीरिक संबंध बनाए और डराया-धमकाया। इसके कुछ दिन बाद ईद के दिन उसे फिर बुलाया गया, जहां पहले से योजना के तहत कमरे की लाइट बंद कर दी गई और कुछ ही देर में महिला का पति आ पहुंचा। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे धमकाना शुरू किया।
रेप केस में फंसाने की धमकी-
कारोबारी ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने 10 लाख रुपये नहीं दिए, तो उस पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। डर के कारण उसने शुरू में हामी भर दी, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर कोर्ट का सहारा लिया।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला-
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जोधपुर में आपसी लेनदेन के विवाद में फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, तीन बार फर्जी शादी करवाने का खुलासा