जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक से शादी कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई। पीड़ित विजेंद्र भारती ने न्यायालय में परिवाद पेश कर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
विजेंद्र ने बताया कि वह लंबे समय से विवाह के लिए उपयुक्त लड़की की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसके पड़ोसी पप्पू भारती, अमर भारती, भंवरी देवी और राकेश भारती ने उसे भरोसे में लेकर एक लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया।
बिहार में शुरू हुआ ठगी का खेल-
26 अप्रैल 2024 को विजेंद्र इन लोगों की बातों में आकर ट्रेन से बिहार के सासाराम, फिर बक्सर और दिनार पहुंचा। वहां पर उसे चार-पांच लड़कियां दिखाई गईं और एक लड़की से शादी भी करवाई गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पप्पू भारती के खाते में 1.85 लाख रुपये और अन्य आरोपियों को 2 लाख रुपये नगद दिए गए।
शादी के बाद जब वह लड़की के साथ जोधपुर लौट रहा था, तो वह बीच रास्ते में बस से उतरकर गायब हो गई। जब विजेंद्र ने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने दूसरी शादी करवाने की बात कही।
बार-बार करवाते रहे फर्जी विवाह-
दूसरे दिन विजेंद्र की फिर से एक अन्य लड़की से शादी करवा दी गई, लेकिन वह भी रास्ते में कहीं गुम हो गई। तीसरी बार शादी के बाद लड़की मंडप से ही भाग गई। चौथी शादी भी करवाई गई लेकिन वह लड़की भी विवाह के तुरंत बाद वहां से चली गई।
धमकियों और मानसिक उत्पीड़न का शिकार-
जब विजेंद्र ने विरोध किया और पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकी दी कि यदि ज्यादा सवाल किए तो जेल में बंद करवा देंगे और जोधपुर भी नहीं जाने देंगे। डर और असहायता में वह किसी से शिकायत किए बिना जोधपुर वापस लौट आया।
लेन-देन का झूठा समझौता और विश्वासघात-
23 मई 2024 को दोनों पक्षों के बीच लेन-देन को लेकर बातचीत हुई, जिसमें 3.85 लाख में से केवल 1.15 लाख रुपये दो माह में लौटाने की बात तय हुई। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी कोई राशि नहीं लौटाई गई।
थक-हारकर विजेंद्र ने अब न्यायालय में परिवाद पेश कर पप्पू भारती, अमर भारती, भंवरी देवी और राकेश भारती के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी और मानसिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जोधपुर में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड के नाम पर 32 हजार की ठगी, साइबर टीम ने करवाई रिकवरी
[…] जोधपुर में शादी का झांसा देकर लाखों की… […]